टिकट की दमदार दावेदारी से अन्य दावेदारों में खलबली
1 min read
नगर निकाय चुनाव समीप आते हीं कई नेताओं ने पार्टी पदाधिकारियों की गणेश परिक्रमा करना शुरू कर दिया है ,जो कभी जनता के दुख दर्द में शामिल नहीं रहे वह भी घर घर जाकर तमाम वादे एवं कसमें खा रहे है तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वैसे तो जिले की सभी नगर पंचायतों में इसकी गर्मी दिखाई दे रही है लेकिन सुबेहा नगर पंचायत में इस बार कुछ ज्यादा ही गर्माहट नजर आ रही है ,क्योंकि इस सीट पर लगातार सपा का कब्जा बरकरार है ,लेकिन,इस बार परिसीमन ,से बढे क्षेत्र की वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है क्योंकि उन्हें लगता है कि इस बार सुबेहा में कमल अवश्य खिलेगा वैसे तो जब से , सुबेहा को , ,नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है तब से चौधरी अदनान लगातार इस पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं तथा लगातार सफलता हासिल करने के कारण सपामैं अन्य किसी की दावेदारी मजबूत नहीं है,वहीं पूर्व प्रधान मोहम्मद रशिद ने किसान यूनियन राष्ट्रवादी के बैनर तले लड़ने का मन , बना रहे है वही , भाजपा कई, दावेदार अपना दावा ठोक रहे ,प्रमुख दावेदारों मेंअवधेश सिंह चंदेल के साथ साथ ब्लाक प्रमुख रामदेव सिंह के भतीजे मोनू सिंह सईद टिन्नि एवं पूर्व में प्रत्याशी रहे अशोक कुमार वैश्य प्रमुख है वैसे तो सभी लोग अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं तथा पार्टी के प्रत्याशी बनने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों से अपने नजदीकी बढ़ाने में लगे हैं लेकिन अवधेश सिंह की दावेदारी कहीं ना कहीं सभी के राह में कांटा बनी हुई है क्योंकि चंदेल के विद्यालय से लेकर कई प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान सुबेहा क्षेत्र में मौजूद हैं तथा लगभग दो दशकों से प्रधान पद पर कब्जा बनाए हुए है तथा परिसीमन की वजह से उनका पद अब समाप्त हो जाएगा अब उनके पास कोई राजनीतिक पद नहीं रह जाएगा चन्देल वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव रहा हो या लोक सभा विधान सभा विधान परिषद ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव मैं सुबेहा क्षेत्र में अहम भूमिका अदा की लेकिन पार्टी मैं उनके बाद आए लोगों ने पद हासिल कर लिया लेकिन पार्टी की मजबूती को बनाए रखने के लिए उन्होंने हमेशा संयम का परिचय दिया लेकिन इस बार उनके समर्थकों में जिस प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है इससे पार्टी में ही नहीं अब विपक्ष के मन में कहीं ना कहीं घबराहट हो रही चंदेल लगभग दो दशकों से जिस प्रकार से भाजपा को मजबूत करने के लिए दिन-रात एक किए हैं तथा किसी भी पद के लिए दावेदारी नहीं और कि भी तो पार्टी के पदाधिकारियों के कहने पर पार्टी को मजबूत करने के लिए चुप रहे लेकिन इस बार जिले के पदाधिकारियों एवं प्रदेश के पदाधिकारियों से मिलकर जिस प्रकार अपने दावेदारी की मनसा जाहिर कर रहे हैं इससे लगता है कि इस बार वह चुप नहीं बैठेंगे इस संबंध में जब जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुबे हा को लेकर कई लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की लेकिन इस बार मैं सुबेहा में कमल खिला कर रहूंगा उसके लिए मुझे चाहे जितनी मेहनत करनी पड़े , रही दावेदारी की बात तो मैं और मेरी पार्टी के पदाधिकारी पूरी कोशिश के साथ लगे हुए हैं कि सुबेहा में जिस भी प्रत्याशी का जनता पर अधिक विश्वास होगा तथा जो जनता को प्रिय होगा उसी को सुबेहा में प्रतिनिधित्व का मौका दिया जाएगा वह कोई भी हो क्योंकि हर परिस्थिति में मुझे सुबेहा में पार्टी को विजय श्री दिलाना है