शिक्षिकाओं द्वारा बालिका बेरहमी से मारने की शिकायत परिजनों ने अधिकारियों से किया
1 min read
बाराबंकी I उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ क्षेत्र में कक्षा 6 की छात्रा को शिक्षाओं ने बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया,
आपको बता दें कि सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के साथ मारना पीटना व अभद्र भाषाओं का इस्तेमाल करना कानून जुर्म है, फिर भी शिक्षक शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं के संग मारपीट व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अक्सर सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है ।
ऐसी घटना का पुनरावृत्ति करते हुए फिर सामने आया। विकासखंड हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित कंपोजिट विद्यालय अंसारी में कक्षा 6 की शिवानी नाम की छात्रा के साथ काम पूरा न होने पर दो शिक्षिकाओं ने जम कर पीटा और जाति सूचक के नाम पर स्कूल से बाहर कर दिया, छात्रा अपने घर गांव कुमेदान का पुरवा मजरे अंसारी पहुंचकर कर आप बीती परिजनों से रो – रो कर बताने लगी ।
परिजनों ने स्कूल पहुंच कर शिकायत की तो दोनों शिक्षकाओ ने परिजनों से लड़ने पर आमादा हो कर अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि तुम्हें जहां शिकायत करना हो कर दो मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पायेगा I छात्रा के परिजनों ने लिखित शिकायत कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस से की, और उपजिलाधिकारी बाराबंकी, पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाराबंकी, हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी, हैदरगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी से की ।
न्याय की आस में छात्रा के संग परिजन दर दर भटक रहे हैं। शिक्षकाओ को बचाने में लगे शिक्षा विभाग के आला अधिकारी,अब देखना है कि मासूम दलित छात्रा को न्याय मिलता है कि उक्त घटनाओं को बल मिलेगा।