राज्य मंत्री ने सृजित थाने का हुआ लोकार्पण
1 min readअमेठी।
जनपद के सोलहवें थाने इन्हौना का सोमवार सायं तीन बजे वेद मंत्रों के साथ पूजन अर्चन कर राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत जिले व तहसील के आला अधिकारी व सम्भ्रांत नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
लोकार्पण के मौके पर संसदीय कार्य तथा चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने मौजूद अतिथियों व क्षेत्रीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन्हौना थाना बनने से क्षेत्र में पुलिसिंग और सुदृढ़ होगी अपराधियों के प्रति कड़ा व्यवहार होगा ऐसी अपेक्षा है।साथ ही हाइवे पर थाना होने से आम जनमानस को बहुत सहूलियत मिलेगी उन्होंने शिवरतनगंज और इन्हौना पुलिस को अपने मित्र पुलिस के व्यवहार से प्रभावित रखने की सीख भी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि जनपद में तमाम नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं यही नहीं लगातार क्षेत्र में खासकर जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में नए निवेशक हजारों करोड़ के उद्योग नए उद्यमी लगा रहे हैं उन सब की मांग में इन्हौंना थाना भी सम्मिलित था। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि कम समय में कार्यक्रम का अच्छा अरेंजमेट किया गया I
उन्होंने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजनमानस के साथ पुलिस का व्यवहार मित्रवत रहे जिससे अपनी समस्या लेकर सबसे कमजोर व्यक्ति भी थाने पहुंचे और उसे न्याय मिले । इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक डाक्टर इलामारन जी, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी तिलोई फाल्गुनी सिंह, क्षेत्राधिकारी तिलोई डाक्टर अजय कुमार सिंह,तिलोई के युवराज मृगांकेश्वर शरण सिंह,तिलोई के पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्ना सिंह,सिंहपुर के ब्लाक प्रमुख अंकित पासी,बहादुर पुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह, इन्हौना के पूर्व प्रधान सियाराम दत्त मिश्र,बंटी सिंह,आलोक त्रिपाठी,प्रमोद त्रिपाठी,तेजनारायण मिश्र समेत तमाम गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।