अमेरिका के राष्ट्रपति पद चुनाव 2024 की दौड़ में होंगे शामिल डोनाल्ड ट्रंप
1 min read
वाशिंग्टन I
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की दौड़ में तीसरी बार शामिल होने की मंगलवार को घोषणा की I उन्होंने मध्यावधि चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के खराब प्रदर्शन और मार-आ-लागो क्लब सहित अन्य मामलों में अपने खिलाफ जारी कानूनी जांच के बीच यह घोषणा की I हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करने वाले ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार करेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं I ट्रंप के हार न स्वीकार करने और उनके कथित भड़काऊ भाषणों के बीच उनके समर्थकों ने छह जनवरी को अमेरिकी संसद भवन (कैपिटल हिल) में कथित तौर पर हिंसा की थी I
मिल सकती है अपनी पार्टी से ही चुनौती
डोनाल्ड ट्रंप की राजनीतिक सफर में यह दौर बड़ा ही कठिन गुजर रहा है उनकी लोकप्रियता में भी काफी गया और देखने को मिली है जिसमें राष्ट्रपति को अपनों से भी कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है I पार्टी सूत्रों के अनुसार रिपब्लिक पार्टी में कई अन्य नाम भी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में हैं जिनमें फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस और पूर्व उपाध्यक्ष माइक पेंस का भी नाम चल रहा है I इसलिए डोनाल्ड ट्रंप को सबसे पहले इन्हीं लोगों को मनाने की जिम्मेदारी होगी I
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी प्रतिक्रिया
डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करते हुए प्रतिक्रिया डीके ट्रंप ने पहले ही अमेरिका को निराश किया है I उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रम्प के शासन काल में अमीरों एवं कॉर्पोरेट्स के टैक्स में कटौती की गई I रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी रही, नौकरी की रिपोर्ट भी सबसे खराब रही I ट्रम्प एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति रहे जिन्होंने पद छोड़ने के समय सबसे कम नौकरियां छोड़ी है I