नुक्कड़ नाटक खेल टीबी के प्रति जागरूक
1 min readरायबरेली I
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली के तत्वाधान में सलोन क्षेत्र के रतनपुर गांव में टीवी से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। एम्स रायबरेली के डॉक्टर अभय सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के रतनपुर गांव में डॉक्टरों की टीम ने लघु नाटक के माध्यम से लोगों को बताया गया कि टी वी होने के क्या क्या लक्षण है । तथा उससे बचाव कैसे किया जाए। डॉक्टरों ने बताया कि यदि गांव में किसी को टी वी हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सरकारी अस्पतालों में जाकर बलगम की जांच कराएं । जिससे यह स्पष्ट हो जाए कि हां इस व्यक्ति को टीबी की बीमारी है।
टीबी के इलाज के लिए सभी अस्पतालों में डॉट सेंटर खोले गए हैं । वहां पर दवाएं बिल्कुल मुफ्त मिलती हैं । मरीजों को दवा खिलाने की जिम्मेदारी आशा बहुओं को दी गई है डॉक्टरों की टीम ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टी वी होने से लेकर उसकी जांच कैसे कराई जाए तथा उसकी दवाई कहां मिलती हैं i इलाज कैसे होता है तथा टीवी से बचाव के क्या उपाय हैं। यदि किसी व्यक्ति को टीबी हो गई तो उस व्यक्ति को बीड़ी सिगरेट शराब से दूर रहने की सलाह दी गई। डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों के साथ नारे लगाए की टीबी हारेगा भारत जीतेगा।कार्यक्रम के अंत में गांव के उपस्थित लोगों से डॉक्टरों की टीम ने टीवी के विषय में बताई गई बातों का प्रश्न किया तथा उसका उत्तर मांगा वहां बैठे कई पुरुष व महिलाओं ने सही उत्तर दिया तो उन्हें डॉक्टरों की टीम ने पुरस्कृत भी किया। नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम गांव के प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव के उपस्थिति में संपन्न हुआ I इस मौके पर एम्स में प्रशिक्षण ले रहे डॉक्टर के साथ-साथ कई डॉक्टर मौजूद रहे।