निकाय एवं स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत के संकल्प के संग पार्टी उतरेगी
1 min read
अमेठी I
भाजपा ने अगले साल गोरखपुर-फैजाबाद खंड के स्नातक एमएलसी सीट पर व स्थानीय नगर निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए चुनाव तैयारी के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी की बैठक आहूत की गई। इसे लेकर शुक्रवार को पार्टी के जिला मुख्यालय पर जिला पदाधिकारी की हुई बैठक में मंत्रणा की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने की।
बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी संजय राय जी रहे।
संजय राय अब तक की गई तैयारी के सम्बन्ध में पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त करके आगे के लिए दिशा निर्देश दिया।
प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, जिला महामंत्री केशव सिंह जिला कोषाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्र,जिला उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला,जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला,जिला मंत्री अशोक मौर्य,जिलामंत्री अतुल सिंह,जिलामंत्री मनोज जायसवाल,जिलामंत्री प्रभात शुक्ला,जिला सह मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा सहित सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।