पंखे से लटका मिला पत्रकार का शव,पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
1 min readसीतापुर I जनपद के पिसावां थाना क्षेत्र में भाकियू राष्ट्र शक्ति के मीडिया प्रभारी अरुण शर्मा (पत्रकार) का शव उन्हीं के निज निवास पिसावां में पंखे से लटकता हुआ मिला I पत्रकार की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया I मृतक पत्रकार की पत्नी उस समय अपने मायके मोहम्मदी में थी घटना की जानकारी मिलते हुए वह पिसावां पहुंच गई I पुलिस ने पंचनामा भरकर शव विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया तथा घटना स्थल पर मौजूद 1 लैपटॉप,1 टैबलेट,2 मोबाइल बिना सील किये कब्जे में लिया तथा जांच की बात कही। पत्रकार अरुण शर्मा की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक व सरकार से कथित हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करवाकर कार्यवाही की मांग की है I मृतक पत्रकार की पत्नी ने बताया कि उसके पति स्वतंत्र पत्रकार थे निष्पक्ष खबरें प्रकाशित के चलते उसके पति अरुण शर्मा पत्रकार से भू माफिया, वन माफिया व भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी खुन्नस व रंजिश मानते थे। पिसावां के मूड़ा खुर्द में पत्रकार अरुण शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया भाकियू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव अनिश्चित कालीन धरने से चलकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए उन्होंने कहा अरुण शर्मा व उनके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए संगठन हर सम्भव संघर्ष करेगा और पीड़िता पुष्पलता शर्मा को न्याय दिलाकर ही दम लेगा।