जानलेवा साबित हो सकते हैं लटकते हुए बिजली के तार
1 min readसीतापुर I नगर के विकास नगर वार्ड मे तकरीबन बीस मकानों के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार नागरिकों मे दहशत का माहौल बनाये हुये हैं, कई वर्षों से अप्रयोज्य ये विद्युत लाइन नई लाइन निकलने की वजह से काफी समय पूर्व बंद कर दी गई थी, मगर उन्ही तारों के नीचे झुग्गी झोपडी मे रहने वाले लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवासों को बनवाया तो वही तार उनकी छतों पर छू रहे हैं, और उनमे कभी कभार करेंट भी दौड़ जाता है, जिसकी वजह से लोगों के घरों पर बिजली के झटके लगने शुरू हो जाते हैं,
विकासनगर निवासी खुशी राम कश्यप ने बताया कि इस विद्युत लाइन उनकी छत पर रखी हुई है जिसकी वजह से छत को वो और उनका परिवार उपयोग मे नही ले सकते हैं , क्योंकि इस बंद विद्युत लाइन मे कभी कभार काफी तेज झटके लगने शुरू हो जाते हैं, और उनके घर की दीवारों मे भी करेंट महसूस होता है, उनका कहना है कि इन विद्युत तारों की वजह से उनका परिवार काफी डरा रहता है, विकास नगर के अन्य निवासी कमल बाजपेयी ने बताया कि बरसात के मौसम मे घर मे लेटना भी खतरे से खाली नही है I क्योंकि दीवारों पर पानी होने की वजह से उनके घर मे करेंट आता रहता है I जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार आतंकित रहता है कि कब क्या दुर्घटना सामने आ जाये I
नगर के समाजसेवी, गौसेवक विकास शुक्ला ने बताया कि इस विद्युत लाइन का अब कोई उपयोग नही रह गया है, न तो इस विभाग द्वारा इनकी कोई देखरेख की जाती है I देखरेख के अभाव की वजह से ये तार अब काफी नीचे आ गए हैं, जो लोगों की छतों पर रखे हुये हैं, इन तारों से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है I उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर विद्युत विभाग के एसडीओ से लगाकर बड़े अधिकारियों तक प्रार्थनापत्र दिये जा चुके हैं I लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ सांत्वना ही दी जाती है, मगर अभी तक इस मामले मे कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है I