15 वां पाटोत्सव धूमधाम से प्रारम्भ
1 min read
वृंदावन, मथुरा ।आनंद वाटिका स्थित सनातन संस्कार धाम में
ठाकुर सनातन बिहारी महाराज का सप्त दिवसीय 15 वां वार्षिक पाटोत्सव विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रारम्भ हो गया है। पाटोत्सव का शुभारंभ अनेक प्रख्यात संतों,धर्माचार्यों व विद्वानों आदि ने ठाकुर सनातन बिहारी महाराज के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात आनंद वाटिका स्थित शिव मंदिर से सनातन संस्कार धाम तक श्रीमद्भागवत जी की अत्यंत भव्य व दिव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे सहित निकाली गई। पीत वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए थीं।साथ ही मंगल गान कर रहीं थीं।शोभायात्रा का जगह – जगह नगर वासियों ने आरती उतारकर व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।
इसके उपरांत व्यासपीठ पर आसीन आचार्य रामविलास चतुर्वेदी महाराज ने महात्म की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत भगवान श्रीकृष्ण का वांग्मय स्वरूप है। इसमें सभी धर्मग्रंथों का सार निहित है।इसीलिए इसे पंचम वेद माना गया है। इसका श्रवण, मनन व चिंतन अत्यंत कल्याणप्रद है।
इस अवसर पर श्रीमद्भागवत के मुख्य यजमान श्याम सुंदर मुथरेजा, शोभारानी मुथरेजा (फरीदाबाद), अर्जुन टेबड़ीवाल (सूरत), गोविंद प्रसाद किल्ला, गायत्री देवी किल्ला (दिल्ली), महोत्सव समन्वयक डॉ गोपाल चतुर्वेदी,पंडित बिहारी वशिष्ठ,युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, गुलशन चतुर्वेदी, जितेंद्र आदि की उपस्थिति विशेष रही।