जल जीवन मिशन कार्यक्रम के लिए नामित हुईं तीन कार्यदायी संस्था
1 min read
अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में 682 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित ग्रामीण पेयजल योजना के क्रियान्वयन हेतु तीन कार्यदायी संस्थाओं को नामित किया गया है, जिसमें मेसर्स वेलस्पन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को 240 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 240 ग्रामों हेतु फार्म को भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है, मेसर्स गायत्री-रैम्की प्रोजेक्ट हैदराबाद को आवंटित 37 नग पुनर्गठन योजनाओं में 214 ग्राम पंचायत एवं 302 नग राजस्व ग्राम सम्मिलित है जिसके सापेक्ष 267 नग राजस्व ग्रामों की भूमि उपलब्ध करा दी गई है, इसी प्रकार जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-3 के लिए नामित फर्म मेसर्स विंध्या टेली-लिंक्स लि0-गाजा इंजी0 प्रा0लि0 नोएडा (जे0वी0) को आवंटित 405 नग ग्रामों के सापेक्ष 333 नग ग्राम हेतु भूमि उपलब्ध हो चुकी है।
मैसर्स वेलस्पन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा उपलब्ध कराई गई 116 नग डीपीआर को परीक्षण उपरांत 92 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत हो चुकी है जिनमें से 76 नग परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई 41 नग डीपीआर के सापेक्ष 30 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत की गई हैं जिनमें 19 परियोजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इसी प्रकार मेसर्स विंध्या टेली-लिंक्स लि0 गाजा इंजी0 प्रा0लि0 नोएडा द्वारा 13 नग डीपीआर उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें 12 नग डीपीआर का तकनीकी अनुमोदन जल निगम के सक्षम अधिकारी द्वारा दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने शेष ग्राम पंचायतों की डीपीआर शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को दिए, उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की डीपीआर स्वीकृत हो गई है वहां शीघ्र अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।