एकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
1 min readएकता दिवस के रूप में मनायी जाएगी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
अमेठी I जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 31, अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साह के साथ भव्य तरीके से मनायी जाएगी, जिसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि 31 अक्ट को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसके लिए जिले के समस्त अधिकारियों को पत्र भेजकर शासन की मंशानुरूप सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने का निर्देश दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अधीनस्थ इंटर कॉलेजों एवं परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्देश दिया है, साथ ही साथ उन्होंने जिला खेल अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र को भी आपस में समन्वय बनाकर एकता दौड़ (रन फार यूनिटी) आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि शासन की मंशानुरूप लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षाेल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए, कार्यालयों में उनके चित्र पर माल्यार्पण राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि उक्त कार्यक्रम आयोजित कराने के बाद संक्षिप्त विवरण सहित फोटोग्राफ्स एवं वीडियो भी उपलब्ध कराए जाएं।