गोवंशों को आग की लपटों के सहारे भगाना प़डा मंहगा, दो को हुई जेल
1 min read
तहसील परिसर में दो गोवंशों को आग की लपटों के सहारे भगाने का प्रयास मंहगा पड़ गया I सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को संज्ञान में लेकर प्रशासन ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लोगों को जेल भेजा गया है I तहसील परिसर में घूम रहे दो गोवंशो को आग की लपटो के सहारे भगाने का मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को तहसील परिसर में दो गोवंशो को जलाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डीएम ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और एसएचओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।शाम को कोतवाल ने संतोष कुमार तिवारी व रमेश कुमार यादव निवासी वार्ड नंबर-एक रायपुर फूलवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।