माधुरी दीक्षित ने खरीदा 48 करोड़ का आलीशान फ्लैट
1 min readमुंबई I
धक धक गर्ल नाम से मशहूर बालीवुड जानी मानी फिल्म एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं I ये फिल्म की वज़ह से नहीं बल्कि अपने लिए खरीदे गये लग्जूरियस फ्लैट से चर्चा में आयीं हैं I माधुरी दीक्षित ने मुंबई में 48 करोड़ में समुद्र के किनारे स्थित अपस्केल लोअर परेल इलाके में अपार्टमेन्ट की 53वीं मंजिल 5 हजार से अधिक एरिया का आलीशान फ्लैट खरीदा है I जानकारी के अनुसार जिसकी रजिस्ट्री 28 सितम्बर 2022 को हो गई थी I ये रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी साउथ मुंबई के वर्ली इलाके में है, पूरा अपार्टमेंट 10 एकड़ एरिया में फैला हुआ है I
क्या है फ्लैट की खासियत एवं सुविधाएं
इस फ्लैट से समुद्र का नज़ारा सामने से दिखता है I माधुरी के सपनों का ये खूबसूरत आशियाना एक सी फेसिंग घर है, जहां से समंदर के खूबसूरत नजारे दिखते हैं I इस प्रॉपर्टी में एक बड़ा स्विमिंग पूल, फुट बॉल पिच, जिम, स्पा, क्लब और कई तरह की लग्जूरियस फैसिलिटीज मौजूद हैं I माधुरी दीक्षित का फ्लैट 5,384 स्क्वायर फीट एरिया में बना हुआ है I ये 53वीं मंजिल पर स्थित है I माधुरी दीक्षित अपने लिए ये नया घर खरीदकर काफी खुश हैं I एक्ट्रेस के फैंस को भी इस खबर ने खुश कर दिया है I इस फ्लैट में सात वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है I माधुरी दीक्षित की पापुलैरिटी में आज भी कोई कमी नहीं है लाखों फैन आज भी उनके दीवाने हैं माधुरी दीक्षित झलक दिखला जा टीवी शो में आज भी काम कर रही हैं I हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन अदाकारा में गिनती की जाती है I अपने समय में टॉप मोस्ट हीरोइनों में एक थी I