यूपीपीसीएस 2021 रिजल्ट घोषित, अतुल सिंह बने टॉपर
1 min readउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपीपीसीएस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है I इस बार प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता , राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने टॉप किया है I वहीं उन्नाव जिले की सौम्या मिश्रा दूसरी रैंक हासिल की है Iजबकि अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 678 पदों के लिए 627 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के परिणाम जारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। विगत वर्ष 24 अक्टूबर 2021 को प्रारम्भिक परीक्षा में छ: लाख 91 हजार 173 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे I
आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफलता मिली थी। इंटरव्यू में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे। लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 के इंटरव्यू 5 अगस्त को ही संपन्न करा लिए थे। लेकिन हाईकोर्ट में मामला होने के कारण इसका रिजल्ट नहीं घोषित हो सका था I
ये था कोर्ट में मामला —
जूनियर वारंट ऑफिसर सतीश चंद्र शुक्ला और तीन अन्य ने याचिका दाखिल कर पीसीएस-2021 के प्री के रिजल्ट को चुनौती दी थी। इसमें कहा गया था कि यूपी सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बावजूद पूर्व सैनिकों को आरक्षण नहीं दिया गया। सुनवाई के बाद सिंगल बेंच ने प्री का रिजल्ट निरस्त कर नए सिरे से परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। इस फैसले के खिलाफ यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी जिस पर कोर्ट ने रोक को सही नहीं ठहराया और मंगलवार को रिजल्ट जारी करने का फैसला सुनाया।
#UPPSC PCS Result 2021-2022