अनियन्त्रित कार ने बाइक में मारी टक्कर,
1 min read
रायबरेली I
कोतवाली सलोन के करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के रायबरेली प्रतापगढ़ मेन रोड स्थित टोल प्लाजा के निकट बरूआ चौराहा पर कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया I युवक की मौत घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। करहिया बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के काजीपुर गोसाई मजरे लहुरे पुर गांव निवासी 28 वर्षीय विजय कुमार पुत्र राधेश्याम अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 33 ए एस 4552 से अपने साथी अरुण कुमार पुत्र धर्मराज उम्र 16 वर्ष को बैठाकर मचाल का पुरवा निमंत्रण जा रहा था। बुधवार की दोपहर लगभग 10:45 पर जैसे ही बरुआ चौराहे पर पहुंचा था उसी बीच प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रही कार संख्या यूपी 72 ए जेड O005 ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे मोटरसाइकिल सवार विजय कुमार पुत्र राधेश्याम की घटनास्थल पर मौत हो गई मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा उसका साथी अरुण कुमार पुत्र धर्मराज 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। वही असंतुलित हुई कार ने सलोन की तरफ से प्रतापगढ़ की तरफ सब्जी लादकर जा रही टेंपो में भी टक्कर मार दी जिससे टेंपो पलट गया रोड पर सब्जी बिखर गई। टेंपो सवार सभी बाल बाल बच गए। इस घटना की जानकारी पर कोतवाली प्रभारी बृजेश राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सीएससी सलोन ले गए वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तथा घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तथा दुर्घटना करने वाली कार व चालक को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।इस घटना से मृतक के परिजनों का बुरा हाल हो गया है।