जनपद पंचायत परफामेंस असेसमेंट कमेटी की बैठक
1 min read
अमेठी I मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2023 के अंतर्गत जनपद पंचायत परफामेंस असेसमेंट कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2023 के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाना है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार, नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार दिया जाना है, जिसके लिए ग्राम पंचायतों द्वारा 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों को शासन द्वारा निर्धारित 9 थीम/विषयों जिनमें गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाली पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल मैत्री पंचायत, पर्याप्त जलयुक्त वाली पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त पंचायत, न्याय संगत एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासित पंचायत तथा महिला हितेषी पंचायत पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। उन्होंने बताया कि विकासखंड बहादुरपुर व भेटुआ द्वारा शत प्रतिशत आवेदन किए जा चुके हैं तथा अन्य विकासखंड द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने शेष समस्त विकासखंडो को 31 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पं0) मौजूद रहे।