पहली खेलो इंडिया महिला जूडो नेशनल लीग का आयोजन
1 min read
देश की राजधानी नई दिल्ली में पहली खेलो इंडिया महिला जूडो नेशनल लीग का आयोजन किया जा रहा है I दिल्ली के आईजी स्टेडियम 20 से 23 अक्टूबर तक होने वाली पहली खेलो इंडिया महिला जूडो नेशनल लीग की मेजबानी करेगा। ये लीग जो कि 4 जोन की महिला जूडो खिलाड़ियों के लिए एक राष्ट्रीय रैंकिंग का टूर्नामेंट है, इसका आयोजन जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थन दिया जा रहा है, जिसने इस आयोजन के लिए और जमीनी स्तर पर जूडो के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए 1.74 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। 31 भार वर्गों में इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 24.43 लाख रुपये है। ये टूर्नामेंट चार आयु समूहों में आयोजित किया जा रहा है – सब जूनियर (12-15 वर्ष), कैडेट (15-17 वर्ष), जूनियर (15-20 वर्ष) और सीनियर (15 वर्ष और अधिक)। 31 भार वर्गों में शीर्ष 7 जूडोका को नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रमंडल खेल 2022 की रजत पदक विजेता तूलिका मान के साथ-साथ विश्व कैडेट जूडो चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता व इतिहास रचने वाली लिंथोई चनमबाम टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता में कुल 496 जूडो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस राष्ट्रीय लीग के लिए प्रतियोगियों का चयन उनकी रैंकिंग और उनके संबंधित क्षेत्रों- यानी उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।
साथ ही राष्ट्रीय सलेक्शन ट्रायल और राष्ट्रीय जूडो टूर्नामेंट से चुने गए शीर्ष 7 जूडो खिलाड़ी इस राष्ट्रीय लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगे।