आखिर खुल ही गया रास्ता, ग्रामीण खुश
1 min readरायबरेली I
सलोन कोतवाली क्षेत्र के कैमू पुर गांव में काफी दिनों से बंद पड़े रास्ते को कोतवाली प्रभारी बृजेश राय मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलवाया I रास्ता खुल जाने से ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति खुशी व्यक्त कर सराहना की है। कोतवाली क्षेत्र के कैमूपुर गांव निवासिनी रामकली पत्नी स्वर्गीय माता फेर ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गांव के कुछ सरहंग लोगों द्वारा खड़ंजा मार्ग पर पानी भर दिया है तथा उसी पर जानवर बांधते हैं जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इस मार्ग से लगभग 2 से ढाई सौ लोगों का प्रति दिन आना जाना बना रहता है। मार्ग आवागमन बाधित होने की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय पुलिस बल के साथ केमुपुर गांव पहुंचकर अवरुद्ध खड़ंजा मार्ग को देखा तथा मौके पर ही गांव के लोगों को लगा कर खड़ंजा मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटवा कर मार्ग खुलवाया I जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति सराहना व्यक्त किया।