युवा शटलर्स ने दिखाए हुनर
1 min readअमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी के जिमनेजियम हॉल में 14 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय,अयोध्या द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयीय पुरूष एवं महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ । पुरूष वर्ग/महिला वर्ग में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 12 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था जिनमें महिला वर्ग में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर 2-0 से विजेता रही तथा आर आर पी जी कालेज अमेठी उपविजेता रहा ।पुरुष वर्ग में शिव सावित्री महाविद्यालय 2-1 विजेता तथा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर उपविजेता रहा। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पी के श्रीवास्तव ने शील्ड एवं ट्राफी देते हुए कहा यह खेल का मैदान है यहाँ हार-जीत होती रहती है हारने वाला सीखे की उसे कहा सुधार करना है जितने वाला हारने वाले के साथ दिल से खड़ा रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ उमेश सिंह एवं सचिव डॉ दुष्यंत प्रताप सिंह तथा विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डॉ सतीश चंद्र श्रीवास्तव,डॉ मनोज कुमार खेल में निर्णायक के रुप में कुलदीप अग्रहरि,अंशुमान, रजत सिंह,हिमांशु, मो अकील ने अपनी विशेष भूमिका प्रदान कर बैडमिंटन प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई।