नेता जी व अमेठी के बीच रहा अनूठा रिश्ता
1 min readअमेठी । देश में समाजवादी विचारधारा के सूत्रधार रहे डाक्टर राम मनोहर लोहिया की पाठशाला से समाजवाद को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश के साथ ही देश की राजनीति में करीब छः दशकों तक अपनी रणनीतिक कौशल का लोहा मनवा चुके प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री रहे सपा संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सोमवार सुबह करीब आठ बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली।धरती पुत्र व नेताजी की उर्फियत से मशहूर समाजवादी नेता के निधन की सूचना के साथ देश भर शोक की लहर छा गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की । इटावा जिले के सैफई गांव में साधारण किसान परिवार में 22 नवंबर 1939 को जन्मे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित करते हुए जमीनी स्तर पर समाज के कमजोर वर्गो की बेहतरी के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन लाए ।1996 से 1998 तक केंद्र की संयुक्त मोर्चा सरकार में बतौर रक्षामंत्री रहते हुए सेना के लिए अभूतपूर्व निर्णय लिया। 1967 1974 1977 1985 1989 1991 1993 1996 में प्रदेश की विधान सभा के लिए आठ बार निर्वाचित हुए मुलायम सिंह यादव 1982 से 1985 तक राज्य विधान परिषद के सदस्य भी रहे।
अपने सर्वस्पर्शी रिश्तों के कारण ही उन्हें नेताजी व धरती पुत्र की उपाधि से नवाजे जा चुके मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद अमेठी जिले के सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के साथ ही उनके पैतृक गांव सैफई पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष छोटेलाल यादव विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह मुलायम परिवार के करीबी रहे प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी उर्फ धीरु पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी व अमेठी विधायक महराजी प्रजापति बृजेश मिश्र जय सिंह प्रताप यादव मुकेश यादव सूबेदार यादव अनिल प्रजापति विजय यादव प्रदीप यादव सहित अन्य नेता बड़ी संख्या में सैफई पहुंचकर अंतिम दर्शन करते हुए विदाई दी ।प्रदेश के मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री रहते हुए मुलायम सिंह यादव के अमेठी दौरे की यादें ताजा करते हुए कार्यकर्ताओं की आंखों से आंसू निकल रहे थे।1998 में नंद महर में आयोजित समाजवादी नेता डाक्टर शिव हरि विजय त्रिपाठी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होते हुए मुलायम सिंह यादव ने 17 वर्षीय प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी उर्फ धीरु को खुद के परिवार के सदस्य के तौर पर शामिल किया ।वही 2003 में गौरीगंज में आयोजित जन सभा में गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह को युवजन सभा के जिलाध्यक्ष के रूप में राजनीतिक पारी की शुरुवात किया ।वही प्रियंक हरि विजय त्रिपाठी को 2003 में नवसृजित जनपद छत्रपति शाहूजी महाराज नगर के जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के साथ अयोध्या मंडल के प्रभारी के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी।हालांकि 2011 में टिकट वितरण को लेकर धीरु ने सपा को अलविदा कहा।करीब दस साल के पुनः 2022 के चुनावों में जगदीशपुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव जी जनसभा के दौरान पुनः सपा में शामिल हुए ।