गांव के रास्तों के लिए अभिशाप बनी हर घर जल योजना
1 min readअमेठी I
जिले भर के गांवों में पेयजल के लिए चल रही हर घर जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन डालने का कार्य बीते दिनों शुरू हुआ है ठेकेदार ने सभी खड़ंजा,इंटरलॉकिंग और डामरीकृत मार्ग पाइप डालने के लिए खुदवा दिए और पाइप लाइन डालने के बाद इन मार्गों की मरम्मत की कौन कहे संबंधित ठेकेदार सभी मार्गों को क्षतिग्रस्त कर चले गए हैं। रास्ते खराब होने से ग्रामीणों का गांव से निकलना दुश्वार हो गया है। बानगी के तौर पर सिंहपुर विकास क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उत्तर प्रदेश जलनिगम द्वारा संचालित हर घर जल योजना के तहत पाइप डालने का काम चल रहा है। जहां सरकार की प्राथमिकता वाली योजना की निर्माण संस्था ने पीने के पानी के लिए हर घर जल योजना की शुरुवात की है।इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश जल निगम ने पाइप लाइन बिछानी क्या शुरू की लोगों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी। जिन गांवों के रास्तों पर यह पाइप लाइन बिछाई जा गई है वहां पर रास्ते खोदकर पाइप तो पड़ जा रही है लेकिन संबंधित ठेकेदार रास्तों की मरम्मत न कराकर ऊबड़ खाबड़ छोड़ दे रहे हैं जिसके चलते गांव वालों का आवागमन दुष्कर हो गया है। स्थिति यह है कि दुपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल है चार पहिया वाहनों की कौन कहे। कुछ जगहों पर तो लोग पैदल भी नहीं निकल पा रहे हैं।
क्षेत्र के लौली, खरांवा, हथरोहना,जैतपुर, टेढ़ई, मेहमानपुर, जेहटा उसरहा आदि गांवों में पाइप डालने का कार्य जारी है।लाखों रुपए खर्च कर ग्राम पंचायतों के रास्तों में इंटरलाकिंग और खड़ंजा मार्ग बनाए गए हैं इन मार्गों को खोदकर पाइप डाली जा रही है।अहोरवा भवानी हैदरगढ़ मार्ग पूरी लौली ग्राम पंचायत की सीमा में,पूरे रिसालदार से मलापुर मार्ग,मलापुर से बसंतपुर , बखत का पुरवा मार्ग पक्की रोड पर पाइप लाइन डालने के बाद जल निगम ने सड़क के किनारे खोदी गई नाली की मरम्मत के बजाय वैसे ही छोड़ दी है जिसमे गिरकर लोग रोज चोटिल हो रहे हैं, वही गांव के अंदर के लगभग सभी रास्तों के यही हालात हैं जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। लौली ग्राम पंचायत के मदन चक,पूरे कुमेदान,पूरे त्रिवेदी, मलापुर,पूरे रिसलदार,पूरे बखत,बसंतपुर और मुख्य गांव लौली के विभिन्न मोहल्लों के खड़ंजा और इंटरलॉकिंग मार्गों को उखाड़ कर हर घर जल योजना की पाइप लाइन डाली गई लेकिन पाइप डालने वाले ठेकेदार ने न तो खोदी गई नाली ही मरम्मत कराई और न उखाड़े गए इन खड़ंजा,इंटरलॉकिंग मार्गों की मरम्मत ही कराई है। खरांवा ग्राम पंचायत के रास्ते तो इस प्रकार खोदे गए हैं उनका तो यह आलम है कि उचित दर विक्रेता का राशन भी गांव नहीं आ पा रहा है।
लगभग एक माह पहले खोदी गए इन रास्तों पर ग्रामीणों को निकलने में दिक्कत हो रही है।जलनिगम के ठेकेदार ने ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना दिया है। मुश्किल से दोपहिया वाहन निकल पा रहे थे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है, जल निगम के द्वारा डाली गई पाइप लाइन के बाद मिट्टी के ढेर रास्तों में डाले गए जो हल्की बरसात में कीचड़ में तब्दील हो गए। इससे पूरे रास्ते पर मिट्टी पड़े होने से आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं।
क्या कहते हैं जलनिगम के अवर अभियंता
जल निगम के सिंहपुर क्षेत्र के अवर अभियंता राजकुमार यादव से पाइप डालने के बाद ठेकेदार द्वारा रास्ते ठीक न करने के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि हर घर जल योजना के तहत डाली जा रही पाइप जिन रास्तों को खोदकर डाली जा रही है पाइप डालने के बाद संबंधित ठेकेदार को उन रास्तों को उसी तरह मरम्मत करने की जिम्मेदारी है।यदि ऐसा नहीं कर रहे हैं तो कार्य दाई संस्था को पत्र लिखकर उस ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।