सड़क हादसे में हुई मौत
1 min readरायबरेली I
सलोन कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-प्रतापगढ़ मार्ग स्थित सूची बाजार में बीती रात किसी अज्ञात कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय ले जाया गया वहां पहुंचते ही 39 वर्षीय प्रमोद पुत्र जंग बली यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तथा 24 वर्षीय अमित पुत्र दर्शन गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। प्रतापगढ़ जनपद के थाना लालगंज क्षेत्र के भटनी निवासी 39 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र जंग बली यादव व उसके 24 वर्षीय साथी अमित कुमार पुत्र दर्शन गुरुवार की रात लगभग 9:00 बजे मोटरसाइकिल से रायबरेली की तरफ से अपने घर वापस भटनी लौट रहे थे जैसे ही सूची बाजार के रायबरेली प्रतापगढ़ मार्ग स्थित खौंसन्हा गांव के सामने पहुंचे थे I उसी बीच प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रही एक अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए I आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना एंबुलेंस को दी घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस दोनों घायलों को उठाकर जिला चिकित्सालय ले गई I अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया तथा अमित को गंभीर हालत में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।