रोडवेज बस ने मारी बाइक को टक्कर, फिर घर में घुसी
1 min read
शाहजहांपुर । शाहजहांपुर डिपो की तेज़ रफ़्तार बस आनन्द बिहार जा रही थी I जहां बस बाइक सवार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर एक मकान में घुस गई। जिससे बस के नीचे आई बाइक की टँकी फटने से उसमें आग लग गई। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने बमुश्किल आग बुझाई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। गुरुवार को सुबह 10:30 बजे शाहजहांपुर डिपो की बस यूपी 27 टी 8643 दिल्ली के आनन्द बिहार से आ रही थी। जोकि रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के अहमदपुर रेती में रेती की ओर से आ रहे बाइक सवार शाहजहांपुर समाचार विनायक मिश्रा पत्रकार रोजा की पल्सर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे सामने से आ रही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अभिताभ तिवारी के मकान में घुस गई। जहां पत्रकार विनायक मिश्रा की पल्सर बाइक बस के नीचे आ गई। जिससे बाइक की टँकी फटने से बाइक व बस में आग लग गई वहीं । सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मचारी और गाड़ी ने बमुश्किल आग को बुझा पाया।
वही रौजा थाना क्षेत्र के रौजा निवासी पत्रकार विनायक मिश्रा व उनका पुत्र सूर्या घायल हो गये । जिनको एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शाहजहांपुर डिपो की बस दिल्ली के आनंद विहार से सवारियां लेकर शाहजहांपुर आ रही थी जोकि सुबह के लगभग 11 बजे बस रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रेती मुहल्ले में पहुंची जहां सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई जबकि उस पर सवार रोजा थाने की हांडा कालोनी निवासी पत्रकार विनायक मिश्रा व उनके पुत्र सूर्या मिश्रा सड़क पर गिरकर घायल हो गए।अनियंत्रित हुई बस इसके बाद सड़क किनारे स्थित अमिताभ तिवारी से जा टकराई। इस बीच बस के अगले हिस्से में फंसी बाइक की पेट्रोल टंकी लीक होने से आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हादसे के दौरान हुई अफरातफरी के बीच चालक व परिचालक फरार हो गए। जबकि बस में सवार अधिकांश यात्री शहर के ही होने के कारण दूसरे वाहनों से अपनें अपनें घर चले गए।