CRIME NEWS : 20 ग्राम स्मैक के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read

रिपोर्ट- लोकदस्तक संवाददाता
अमेठी ।
आज आगन्तुक पुत्तल पुत्र सुफई, शिवानन्द पुत्र देवराज व चन्द्रकेश पुत्र अमर बहादुर निवासीगण ग्राम पूरे कोदई मजरे चिटहुला थाना जामो जनपद अमेठी मय अभियुक्त मातादीन पुत्र स्व0 राममनोहर नि0 ग्राम भीमगढ़ मजरे कपासी थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष को तहरीर के साथ थाना जामो पर सुपुर्द करते हुए सूचना दी गयी वह लोग रात्रि में अपने खेत की रखवाली कर रहे थे कि उपरोक्त अभियुक्त पंचायत भवन चोरी करने की नियत से घुस रहा था।
जिसे उन लोगों ने पकड़ लिया नाम पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम मातादीन पुत्र स्व0 राममनोहर नि0 ग्राम भीमगढ़ मजरे कपासी थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 38 वर्ष बताया, जिसके कब्जे से बीड़ी, माचिस व एक पन्नी में भूरे रंग का पाउडर बरामद हुआ, जिसे उसने स्मैक बताया ।
थाना प्रभारी जामो विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 196/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त मातादीन एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी जनपद अमेठी के विभिन्न थानों व जनपद रायबरेली में चोरी, गैंगेस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के कुल 08 अभियोग पंजीकृत हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामदगी
20 ग्राम स्मैक
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
मु0अ0सं0 196/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 381/2020 धारा 379/411 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।
2. मु0अ0सं0 345/2019 धारा 8/21 NDPS Act. थाना जामों जनपद अमेठी ।
3. मु0अ0सं0 290/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम भादवि थाना जामों जनपद अमेठी ।
4. मु0अ0सं0 39/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम भादवि थाना जामों जनपद अमेठी ।
5. मु0अ0सं0 227/2020 धारा 411/413/419/420/468/471 भादवि थाना जायस जनपद अमेठी ।
6. मु0अ0सं0 291/2021 धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना जायस जनपद अमेठी ।
7. मु0अ0सं0 164/2019 धारा 8/18/21 NDPS Act. थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ।
8. मु0अ0सं0 442/2020 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ।

