Wife Absconding : प्यार भारी पड़ा रिश्ते पर… पति को छोड़ प्रेमी संग फरार
1 min read

रिपोर्ट- रजनीश सिंह
अमेठी।
प्यार और रिश्तों के टकराव की अजीबोगरीब घटना सामने आई है। विवाहिता अपने ही प्रेमी संग घर छोड़कर फरार हो गई, जिससे परिवार में खलबली और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। एक वर्ष पूर्व पति के साथ सात फेरे लेकर आई विवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई। घटना की तहरीर पीडित द्वारा पुलिस को देकर कार्यवाई की मांग किया।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रंकापुर गांव निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई कि मेरी शादी एक वर्ष पूर्व कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिसियावा गांव मे हुई थी शादी के बाद पति पत्नी हंसी खुशी से जीवन यापन कर रहे थे तीन दिन पूर्व जब मै घर पर नहीं था मुझसे कुछ सामान लाने की बात कहकर पत्नी घर से निकली जो अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई।
पति का आरोप है कि जब मैं घर वापस आया तो देखा कि घर मे मौजूद दस हजार नगदी व जेवरात भी नदारद है। घटना की तहरीर पीडित ने पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग किया। इस संबंध मे कोतवाल धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है जांच पड़ताल जारी है समाचार लिखे जाने तक फरार जोडे का सुराग नहीं लग सका है।