Peace Committee Meeting : अराजकता व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही – नायब तहसीलदार
1 min read

रिपोर्ट- विजय कुमार यादव
अमेठी ।
जिले के मुसाफिरखाना में शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में नायब तहसीलदार राम लखन वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर लोगों से अफवाहों से दूर रहने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की । इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
शनिवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों , जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई ।पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए नायब तहसीलदार राम लखन वर्मा ने कहा कि अफवाहों से बचने की जरूरत है। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कानून व्यवस्था सर्वोपरि है।
ड्रोन उड़ने की बात पर बोले प्रभारी निरीक्षक
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें ।उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के आसपास से ड्रोन उड़ने व चोरी की घटनाओं के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा इसमें ज्यादातर अफवाह है।
ड्रोन उड़ने को लेकर कहा कि हवाई रूट के कारण ऐसा है जिसे लेकर कुछ अराजकतत्वों द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है वहीं चोरी की घटना के संबंध में कहा कि जहां भी ऐसी सूचनाएं मिली हैं वहां तत्परता के साथ काम किया जा रहा।पुलिस की टीमें लगातार रात्रि गश्त कर रही हैं और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं।
अराजकता व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा ।क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की जा रही है।उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को चेताते हुए कहा कि सभी लोग अफवाहों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। अफवाहों फैलाने वालों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।