शार्ट सर्किट से लगी आग हजारों की सम्पत्ति हुई जलकर राख
1 min read
सीतापुर।
जिले की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के एक गांव के घर में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, आग लगने से घर में अफरातफरी मच गई I गांव वालो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया I
आप को बता दे कि बुधवार की बीती रात ग्राम धौरहरा पोस्ट बिलौली बाजार तह० महमूदाबाद जिला सीतापुर निवासी मनोज कुमार पुत्र राम नरेश के घर में लगी फ्रिज में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई I जिस कारण घर में रखी फ्रिज ,बैटरी ,इन्वर्टर समेत लगभग 50000₹ से अधिक की सम्पति जलकर खाक हो गया I, जिसकी जानकारी घर मालिक के द्वारा प्रधान व लेखपाल को दी गई। खबर लिखे जाने तक प्रधान व लेखपाल पीड़ित व्यक्ति के घर जाना मुनासिब नहीं समझा। जिससे पीड़ित को कुछ सरकारी मदद मिल सके I