युवा समाज सेवी ने स्वाभिमान यात्रा में जुटाई भीड़, हैरत में राजनीतिक दल
1 min readसंतोष गुप्ता ने अपनी स्वाभिमान यात्रा में ताकत दिखाई समाजसेवी संतोष गुप्ता ने वैश्य समाज की स्वाभिमान यात्रा भियांव ब्लॉक के पूर्वी हिस्से में स्थित भीखपुर से निकाली I स्वाभिमान यात्रा में जुटी भीड़ ने आम लोगों के बीच में संतोष गुप्ता के लोकप्रियता पर चर्चा शुरू कर दी है I हजारों दो पहिया वाहन और सैकड़ों चार पहिया वाहनों के साथ स्वाभिमान यात्रा में युवाओं का जोश उत्साह देखते ही बन रहा था I समागम में बिना किसी हालात की चिंता किए हुए लोगों का हुजूम देखते ही बन रहा था वहीं दूसरी तरफ वैश्य समाज के समागम में हु इस शक्ति प्रदर्शन का राजनीतिक दृष्टिकोण से लोग आकलन करने में जुड़ गए हैं कि बिना किसी पद या किसी पार्टी के संतोष गुप्ता के साथ इतना बड़ा जनसैलाब उमड़ा इसका क्या मायने हैं I कहीं भविष्य की राजनीति इस स्वाभिमान यात्रा में छुपी तो नहीं है I गांधी जयंती के अवसर पर स्वजातियों को एकत्रित करके उनमें एकता का बल देकर संतोष गुप्ता आखिर क्या संदेश देना चाहते हैं I समाज को इस पर चर्चा तेज है लेकिन लोगों को इस बात का अवश्य अंदेशा है कि आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव या फिर अन्य चुनाव इस समागम का असर देखने को अवश्य मिलेगा I संतोष गुप्ता इसके पहले कई वर्षों तक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे हैं। आज उनकी गणना एक अच्छे व्यवसाई के रूप में होती है। पिछले पंचायत चुनाव में सहयोगियों ने उन्हें जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने की कोशिश की थी परंतु किन्ही कारणों से उन्होंने इनकार कर दिया था। लेकिन इस बार यहीं से उनके सक्रिय राजनीति में उतरने की चर्चा शुरू हो गई है।
भियांव ब्लॉक के पूर्वी हिस्से में स्थित भीखपुर से स्वाभिमान यात्रा निकालकर नेवादा, बंदीपुर, मुंडेहरा, कटका, दुलहूपुर होते हुए रफीगंज पहुंचते ही समागम में के रूप में तब्दील हो जाने के बाद वक्ताओं के प्रेरक वक्तव्य ने वैश्य समाज के लोगों में राजनीतिक चेतना जगाई है। जिसका श्रेय संतोष गुप्ता को ही जाता है। माना जा रहा है कि व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय प्रमुख श्री प्रकाश गुप्ता, सेवानिवृत्त डीआईजी उदयशंकर जायसवाल जैसे ओजस्वी वक्ताओं ने नई पटकथा लिखी है। स्वाभिमान यात्रा में अपेक्षा से अधिक भीड़ जुटाकर युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता ने जिले के बड़े नेताओं में अपना शुमार करने की ओर कदम बढ़ा दिया है I अगर किसी चुनाव में संतोष गुप्ता के पक्ष में बिरादरी का वोट इस तरह उनके पक्ष में एकजुट हुआ, अवश्य ही जिले के कद्दावर नेताओं में इनकी गिनती होनी शुरू हो जाएगी और कोई भी दल इन्हें नजरअंदाज नही कर सकेगा I