GOOD WORK : एसपी ने लौटाये 11 लाख के खोये हुए मोबाइल,75 लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
सर्विलांस एवं स्वाट टीम अमेठी ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग कंपनियों के 75 खोये हुए मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 11.25 लाख रुपये है, बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इस पहल से न केवल लोगों के चेहरे पर खुशी लौट आई, बल्कि पुलिस की तत्परता और तकनीकी दक्षता का भी प्रमाण मिला।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सर्विलांस एवं स्वाट टीम अमेठी द्वारा अथक प्रयास करके जनहित में विभिन्न कंपनियों के 75 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है ।
उक्त मोबाइल फोन विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों द्वारा खोने के संबंध में सूचना दी गई थी । बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 11,25,000/- रुपये है जिन्हें आज एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने उनके मालिकों को सौंपा है । खोये हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।
बरामद करने वाले टीम का विवरण
1.उ0नि0 दयाशंकर मिश्र प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
2.उ0नि0 अनूप कुमार सिंह प्रभारी स्वाट जनपद अमेठी ।
3.हे0का0 पवनेश कुमार यादव सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
4.हे0का0 आलोक सिंह स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
5.हे0का0 आशीष सिंह चौहान सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
6.हे0का0 अजय प्रकाश सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
7.का0 बृजेश सिंह सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
8.का0 कपिल सिंह सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
9.का0 मनीष कुमार सर्विलांस सेल जनपद अमेठी ।
10.का0 शिवराम कुमार स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
11.का0 जयहिन्द यादव स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
12.का0 सिकन्दर खान स्वाट टीम जनपद अमेठी ।
13.का0चा0 शिवप्रकाश मौर्या स्वाट टीम जनपद अमेठी ।