Independence Day : स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में होंगे रंगारंग कार्यक्रम, DM व राज्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस परम्परागत व पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रातः 08 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी तथा राज्यमंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 मयंकेश्वर शरण सिंह द्वारा जिला पंचायत रिर्सोस सेन्टर परिसर में प्रातः 08:30 बजे ध्वजारोहण तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
इसके साथ ही समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों, शिक्षण संस्थानों पर राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा तथा झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाएगा। समस्त शिक्षण संस्थानों में प्रातः 10:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा, तदोपरांत स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए देश भक्तों के जीवन पर प्रेरक प्रसंग व उनके बलिदान पर आधारित प्रकरणों पर प्रकाश डाला जाएगा व विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जनपद की समस्त नगर पालिका/पंचायतों में स्थित मूर्तियों की साफ सफाई एवं माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही जनपद में ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर, गौरीगंज में वृक्षारोपण कार्यक्रम राज्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों का सम्मान किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूहों को सम्बोधित किया जायेगा। विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों की अपने-अपने खेल से संबंधित वेशभूषा में तिरंगा प्रभात फेरी निकली जाएगी।
इसके उपरांत जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिष्ठान एवं फल वितरण का कार्यक्रम तथा जगदीशपुर व गौरीगंज में प्रसूता तथा नवजात शिशु को उसके घर तक वाहन से छोड़े जाएंगे तत्पश्चात वृद्ध आश्रम में मिष्ठान एवं फल वितरण का कार्यक्रम आयोजन के साथ ही समस्त ग्राम पंचायत में फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा।