Flood Prone Area : उफनाई गंगा ने बढ़ाई चिंता, DM-SP ने किया निरीक्षण, कई गांव बने टापू
1 min read

REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR AMETHI।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया । जिसके क्रम में तहसील सेवराई अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित गाँव हसनपुर व बिरहूपुर गाँवों की स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया गया और राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी । बाढ़ राहत शिविर/शरणालय, कामख्या धाम, गहमर का भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
अधिकारियों द्वारा गाँवों में जाकर प्रभावित परिवारों से वार्ता कर, राहत शिविरों में जाकर देय सामग्रियों की गुणवत्ता परखी गई । बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत गांव वालों को सावधान रहने व अपने छोटे बच्चों को बाढ़ के पानी में जाने से रोकने एवं उन पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु अपील की गई, बाढ़ प्रभावित गाँवों में नावों की संख्या बढ़ाई गई है जिससे किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके ।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना
बाढ़ के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्य हेतु जनपद मुख्यालय में बाढ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है । दूरभाष संख्या 0548-2224041, 9454417103, तहसील बाढ़ कंट्रोल रूम – 05497297597, पर बाढ़ से सम्बन्धित शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है, जिसके निस्तारण हेतु बाढ़ नियंत्रण कक्ष में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा तत्काल सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए समस्याओं को निस्तारित कराये जाने की कार्यवाही की जायेगी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी , उपजिलाधिकारी सेवराई, क्षेत्राधिकारी जमानियां,बाढ़ राहत के अधिकारी व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।