Hariyali Teej : दीप फाउंडेशन में हरियाली तीज का जश्न, रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों से महका माहौल
1 min read

REPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS।
दीप फाउंडेशन द्वारा हरियाली तीजोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए फाउंडेशन की अध्यक्ष दीपमाला तिवारी ने कहा कि इस तीज पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए। महादेव और मां पार्वती का आशीर्वाद आपके जीवन को प्रेम शांति और खुशियों से भर दे। संस्था का प्रयास होता है हर संभव समाज हित एवं जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई जाए। प्रत्येक पदाधिकारी सामाजिक कार्य के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित है
इस अवसर पर विधु सिंह, शांति सिंह, प्रीति सिंह, रितु सिंह, नीतू दक्ष, नीलू शर्मा, आरती दीक्षित, अजिता मिश्रा, रागिनी सिंह, रिचा विश्वकर्मा, श्वेता पांडे, हर्षिता बाजपेई, राखी बाजपेई, माधुरी द्विवेदी, शिवांगी शर्मा सहित संगठन की सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं समाज सेविका उपस्थित रही।