CRIME NEWS : सड़क हादसा या रंजिश? फॉर्च्यूनर-इनोवा टकराईं, दो पहुंचे जेल
1 min read

REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
रविवार को क्षेत्र के गुन्नौर गांव के समीप हाइवे पर इनोवा व फॉरच्यूनर कार की टक्कर के बाद दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है वहीं दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को गुन्नौर मोड से पहले कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाइवे पर भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी भाजपा नेता अखिलेश सिंह व कैमा गांव निवासी विक्रम सिंह उर्फ विक्की के वाहन आपस मे भिड़ गए थे।जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने की शिकायत दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी वही मामले में अखिलेश सिंह व विक्रम सिंह उर्फ विक्की को मय वाहन सहित हिरासत में लेकर कार्यवाही की ।जिन्हें शांति भंग के मामले में जेल भेज दिया गया।