ROAD ACCIDENT : कार ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
1 min read

REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS।
तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसके चलते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या रायबरेली रोड चौधीपुर गांव के निकट घटना उस वक्त घटी जब पूरे टिकैत मजरे बढौली निवासी श्रीमौर्य उम्र 55 वर्ष जो बाइक द्वारा घर वापस आ रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार आ रही कार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर तडपने लगा टक्कर इतना जोरदार था कि जब आसपास के लोग वहाँ पहुंचे तो देखा कि बाइक सवार की मौत हो चुकी थी।
कार चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो चुका था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। इस संबंध मे पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद कार को कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाई जारी है।