Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

POLITICLE NEWS : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे की कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन

1 min read
Spread the love

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष सहित 10 कांग्रेस नेताओं पर 10 जुलाई को दर्ज मुकदमा की प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही के खिलाफ जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि सरकार की अराजकता के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ अमेठी कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध करती रहेगी। उन्होंने ने कहा कि सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।

सामान्य दिनों को छोड़िये सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है।

जिसका ताजा उदाहरण 10 जुलाई  को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार के इस अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है।  जनप्रतिनिधियों का एक प्रमुख कार्य जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उससे निजात दिलाना है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसजनों ने वाराणसी में जलभराव, ध्वस्त सीवर, पीड़ित दुकानदार, रोपवे, जाम से परेशान जनता, कांवर यात्रियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु पदयात्रा निकाल रहे थे, जिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर वाराणसी के सिगरा थाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राय जी पूर्व मंत्री सहित 10 कांग्रेसजनों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रदेश सरकार की संवैधानिक मुखिया होने के नाते हम सभी कांग्रेसजन राज्यपाल  से अपील करते हैं  कि आप अविलम्ब अपने स्तर से हस्तक्षेप करते हुए  10 जुलाई  को वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज फर्जी एफआईआर को रद्द कराने हेतु प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें एवं श्रावण माह में श्रद्वालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था कराने का भी निर्देश जारी कराने की कृपा करें।

ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल की अगुवाई में न्यायिक मजिस्ट्रेट मो. असलम को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के अलोक तांत्रिक रवैया के खिलाफ कांग्रेस लोकतान्त्रिक तरीक़े से सदैव लड़ाई लड़ी है और लड़ती रहेगी।

 

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रभारी फरहान वारसी,परमानंद मिश्रा,प्रवक्ता अनिल सिंह,वीरेंद्र मिश्रा,रमाकांती राजीव सिंह,अशोक शुक्ला,राम मनोहर,क्लावती मौर्य,मो मतीन,ममता पाण्डेय,अजीत यादव,सुनील कुमार सिंह, अरविंद चतुर्वेदी,हनुमंत विश्वकर्मा,कुलवंत सिँह,काशी प्रसाद,रामदत्त यादव,वीरेंद्र मिश्र,राम प्रसाद गुप्ता,अजहरुल हक,इकबाल,शिवदर्शन पासी,महावीर कोरी, राजीव लोचन,मजीद अहमद,दया राम सोनी,गीता सिंह,फिरोज आलम बृजेन्द्र लोहा,सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »