POLITICLE NEWS : स्कूलों के विलय करने के विरोध में सपा कार्यकर्त्ताओं ने दिया ज्ञापन
1 min read

REPORT BY VIJAY YADAV
AMETHI NEWS।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों को बंद करने को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट पहुंच कर सौंपा ।सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से सपा कार्यकर्ताओं ने निर्णय वापस लेने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष उदय सिंह लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष सूबेदार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देते हुए कहा कि छात्रों के हित में आंदोलन होगा ।
छात्र सभा के अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने कहा कि सरकार के करीब पांच हजार विद्यालय समायोजित करने के निर्णय से गरीब मजदूर किसान परिवार के नौनिहालों का भविष्य संकट में आ गया है।
वही लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष सूबेदार यादव ने कहा सरकार सोची समझी साजिश के तहत गांव गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है। जो मौलिक अधिकारों का हनन है। वही यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पार्टी आंदोलन करेगी ।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य केडी सरोज अभय यादव अर्पित आइसा यादव रवि विजय अंकित अनिल गौरव वर्मा आलोक सिद्धार्थ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।