Ambedkar Jayanti : आंबेडकर जयंती पर छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
आज भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर जी की जयंती के सुअवसर पर तहसील गौरीगंज परिसर से “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” थीम पर आधारित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज प्रीति तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।