Surprise Inspection By DM : विद्यालय के स्थलीय निरीक्षण के दौरान शिक्षिका की भूमिका में आई नजर डीएम….
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज विकासखण्ड गौरीगंज के ग्राम बेहटा में प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र बेहटा का स्थलीय निरीक्षण कर अध्यनरत छात्र-छात्राओं से पढ़ाई की स्थिति, मिड-डे-मील सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों और शिक्षक गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाउंड्रीवाल का निर्माण नहीं हुआ है जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ललित सिंह द्वारा बताया गया कि भूमि विवाद के कारण निर्माण नहीं कराया जा सका जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भूमि विवाद का निस्तारण कराते हुए विद्यालय की बाउंड्री वाल का निर्माण कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अध्यनरत छात्र-छात्राओं से वार्ता की, उनका हाल चाल जाना तथा उनसे किताबें पढ़ाई, सवाल जवाब कर पढ़ाई का शैक्षिक स्तर जाना। प्रधानाचार्या राजेश कुमारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस वर्ष विद्यालय में 4 नए नामांकन हुए हैं साथ ही ग्राम पंचायत में कोई भी बच्चा ऐसा नहीं है जो विद्यालय ना जाता हो। वहीं प्राथमिक विद्यालय में 6 नए पंजीकरण हुए हैं।
जिलाधिकारी ने रसोईया की भुगतान की स्थिति की जानकारी ली जिस पर रसोईया द्वारा बताया गया कि उन्हें माह मार्च तक का भुगतान प्राप्त है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में संचालित उत्कर्ष आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र में 25 बच्चे हैं समय-समय पर प्राप्त पोषक आहार बच्चों में वितरण किया जाता है।
आंगनवाड़ी के बच्चों ने जिलाधिकारी को कविता सुनाई जिसपर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर की एवं बच्चों में टाफी व चाकलेट दिया। जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन में आज बने पकवान की जानकारी ली एवं उसे खाकर पकवान की सराहना भी की। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं हेतु विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल व विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने छात्र उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया साथ ही विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश प्रधानाचार्या को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पूरे उमराव सिंह बेहटा में नंदघर आंगनवाड़ी केंद्र में संचालित वीएचएसएनडी सत्र का निरीक्षण कर बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण सहित अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान वहां पर उपस्थित एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 3 से 6 वर्ष के 54 बच्चे नंदघर आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत हैं।
जिलाधिकारी ने एएनएम, आशा बहू से नंदघर आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध समस्त मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली एवं टीकाकरण सत्र के दौरान बच्चों का वजन, टीकाकरण, दवाओं की उपलब्धता, टीके की उपलब्धता, बच्चों को पढ़ाई जाने की विधि की जानकारी ली जिस पर एएनएम द्वारा बताया गया कि बच्चों को टीवी, कविता, गिनती इत्यादि के माध्यम से पढ़ाया एवं सिखाया जाता है एवं समस्त आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध हैं।
इस दौरान उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अनुश्री त्रिपाठी, प्रधान प्रतिनिधि ललित सिंह, शिक्षक व ग्रामवासी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।