Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Movement in the District : जिले की कुछ खास हलचल….. आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम !

1 min read
Spread the love

 

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

आज से 30 अप्रैल तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 से 30 अप्रैल के मध्य दस्तक अभियान का शुभारंभ जनपद में भव्य तरीके से हुआ, जिसके क्रम में आज जिला चिकित्सालय गौरीगंज से आशा, एएनएम व स्टाफ नर्स द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोग गांव में जाकर लोगों को संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि संचारी रोग विशेष कर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया मच्छरों के माध्यम से फैलता है सभी आशाएं इन सभी चीजों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करें तथा किसी को भी बुखार आदि की समस्या होने पर तत्काल उसे इलाज की सुविधा मुहैया कराएं।

उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सभी ग्रामों, मोहल्लों तथा वार्डों में नियमित साफ-सफाई, छिड़कावों व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जाए तथा दस्तक अभियान के अंतर्गत आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर दिमागी बुखार की रोकथाम तथा उससे बचाव के संबंध में जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौजूद आशा व एएनएम से संचारी रोगों से बचाव व जनमानस को कैसे जागरूक करें इसके संबंध में भी जानकारी ली जिस पर आशाओं द्वारा संतोषजनक उत्तर दिया गया।

गर्मी के दृष्टिगत हीट वेव (लू) से बचाव के संबंध में भी जागरूक करें-डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग गांव में जाकर संचारी रोगों से बचाव के साथ ही गर्मी के दृष्टिगत हीट वेव (लू) से बचाव के संबंध में भी जागरूक करें तथा अपने साथ ओआरएस का पैकेट भी रखें जिसे जरूरत पड़ने पर लोगों को उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामप्रसाद, डॉ नवीन मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज से स्कूल चलो अभियान 2025 का किया गया शुभारंभ

आज जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज से स्कूल चलो अभियान 2025 का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।

आज स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बरेली से स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित  जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने आत्मसात किया।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत नव प्रवेशी बच्चों को जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने टीका लगाकर उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा उन्हें स्कूल बैग वितरित किया साथ ही पहले से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तक व स्कूल बैग का वितरण किया।

अच्छी शिक्षा और मेहनत से पढ़ाएंगे तो गौरवान्वित महसूस करेंगे -राजेश अग्रहरि

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अपने मध्य प्रकार बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए सभी शिक्षक गणों से कहा कि आप लोग अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें बच्चों को मेहनत से पढ़ायें ताकि वह बच्चे जब स्कूल से निकले तो अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें कि मैं प्राइमरी स्कूल से पढ़कर आया हूं। शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनके क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए हैं।

अधिक से अधिक नामांकन हो जिससे बच्चे शिक्षा से न हो वंचित- जिलाधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों व उपस्थित शिक्षक गणों से कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत आप लोग ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराएं, कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार है आप सभी लोग गांव-गांव में इसका व्यापक प्रचार करें, लोगों को अपने बच्चों का नामांकन विद्यालयों में कराने के लिए प्रेरित करें।

सभी शिक्षक बच्चों को अच्छे ढंग से पढ़ायें, साथ ही वर्तमान में गर्मी के दृष्टिगत हीटवेव (लू) से बचाव के तरीके बताएं तथा संचारी रोगों के बारे में भी बच्चों को जागरूक करें एवं अपने-अपने विद्यालयों में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं तथा स्कूलों में खाली स्थान पर पेड़ लगवाएं।

स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिए कि आप लोगों के स्कूल में जो बच्चे पढ़ते हैं उनका भविष्य आपके हाथ में है इसे सिर्फ नौकरी मानकर कार्य न करें बल्कि बच्चों को अच्छे से शिक्षा दें।

स्कूलों में क्रिएटिव एजुकेशन पर फोकस करें, विभिन्न कार्य करने वाले लोगों जैसे बढ़ाई, कुम्हार आदि लोगों को बुलाए तथा उनके माध्यम से बच्चों को स्किल के बारे में भी सीखने का प्रयास करें। स्कूल चलो अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराएं।

जिले में शैक्षिक सत्र 2024-25 में 1570 विद्यालयों में 148000 बच्चे थे पंजीकृत

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में जनपद अमेठी के 1570 विद्यालयों में 148000 बच्चे पंजीकृत थे, आज 1 अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ हुआ है जिसके तहत नए बच्चों का नामांकन प्रारंभ हो गया है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अपने-अपने बच्चों का नामांकन स्कूलों में अनिवार्य रूप से कराएं।

शिक्षा क्षेत्र में जिले में अब तक हुए ये कार्य

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों की तस्वीर बदल रही है समस्त कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को उच्चीकृत किया गया है, नवीन डायट भवन एवं बीएसए कार्यालय का निर्माण तथा समस्त बीआरसी कार्यालय पर वृहद मरम्मत कार्य कराए गए हैं, 1570 विद्यालय 16 से 19 पैरामीटर पर संतृप्ति हो गए हैं, 19 विद्यालयों को पीएम श्री के रूप में चयनित किया गया है।

207 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण कराया गया है, 135 प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण कराया गया है, 18 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों का पुनर्निर्माण कराया गया है। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत 2431 शिक्षक/शिक्षिकाओं को टैबलेट प्रदान किए गए हैं, 186 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की गई है, 13 बीआरसी केंद्रों पर आईसीटी लैब की स्थापना की गई है।

पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत 899 विद्यालयों में लर्निंग कॉर्नर, 142 विद्यालयों में आउटडोर प्ले मैटेरियल, 732 विद्यालयों में वण्डर बॉक्स, 83 विद्यालयों में बाला फीचर्स एवं 148 विद्यालयों में शिशु डेस्क एवं इंटरलॉकिंग फोर्म मैट प्रदान की गई है, समस्त विद्यालयों में गणित किट, समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान किट तथा समस्त विद्यालयों में लाइब्रेरी की स्थापना की गई है।

सामुदायिक शिक्षा के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्रत्येक वर्ष ₹1200 की धनराशि प्रदान की जा रही है, अध्यनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्य-पुस्तक एवं स्कूल बैग दिया जा रहा है। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।

जिले में गेहूं की खरीद हुई प्रारंभ, क्रय केंद्रों पर गेंहू लेकर पहुंचे किसानों 

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद वर्ष 2025-26 हेतु आज 01 अप्रैल को जनपद के खाद्य विभाग के केंद्र सिंहपुर, मुसाफिरखाना, जायस मंडी प्रथम, द्वितीय व तृतीय, सेमरौता एवं बाहापुर कुल 7 केंद्रों पर 7 किसानों से कुल 238 कुंतल की खरीद की गई।केंद्र सिंहपुर पर जिला खाद एवं विपणन अधिकारी के द्वारा किसान धीरेंद्र कुमार ग्राम पुरे गंभीरशाह, पन्हौना को माल्यार्पण कर खरीद प्रारंभ की गई। केंद्र पर किसान धीरेंद्र कुमार के द्वारा 90 कुंतल गेहूं विक्रय किया गया।

इसी प्रकार केंद्र मुसाफिरखाना पर किसान शिव बहादुर सिंह ग्राम हरदोइया गौरीगंज के द्वारा 15.50 कुंतल, जायज मंडी प्रथम पर किसान अखिलेश कुमार ग्राम सभा बघेल के द्वारा 27.50 कुंतल, जायज मंडी द्वितीय पर किसान रामखेलावन ग्राम मवई आलमपुर के द्वारा 25 कुंतल, जायज केंद्र तृतीय पर किसान विकास चौरसिया ग्राम ब्राह्मनी के द्वारा 40 कुंतल, किसान गजेंद्र सिंह ग्राम बाहापुर के द्वारा 20 कुंतल एवं किसान सतीश कुमार बसंतपुर सेमरौता के द्वारा 20 कुंतल गेहूं विक्रय किया गया।

उक्त केंद्रों पर किसानों को माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर खरीद प्रारंभ की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 82 क्रय केंद्र अनुमोदित हैं जिसमें से 07 क्रय केंद्रों पर आज से खरीद प्रारंभ हो गई है शेष 75 केंद्रों पर गेंहू खरीद किसानों के आवक के अनुसार शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी उपज का लाभ प्राप्त हो इसके लिए जायज मंडी में बड़े स्टाक होल्डर/ट्रेडर्स/प्रोसेसर्स व अन्य के साथ बैठक की गई।

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में दुष्यंत अग्रहरि जायस, अजय अग्रवाल गौरीगंज, प्रदीप अग्रवाल जायस, सुमंत राज अग्रवाल जायस, प्रदोष जायस, मेसर्स निशा राइस मिल जायज, अमन भालोठिया गौरीगंज, सौरभ भालोठिया अमेठी, पुनीत भालोठिया अमेठी, उत्सव भालोठिया अमेठी, शुभम भालोठिया अमेठी, आनंद कुमार अग्रवाल गौरीगंज, मोहम्मद फहीम जायस, सिराज अहमद जायस, विनय कुमार जायस, मेसर्स जय भोले, महेंद्र कुमार, मेसर्स आरके ट्रेडर्स, राकेश कुमार, मेसर्स रामा ट्रेडर्स, मेसर्स आकांक्षा ट्रेडर्स, मेसर्स सोनू ट्रेडर्स उपस्थित थे।

उपस्थित समस्त व्यापारियों/आढ़ातियों को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में किसानों को समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर भुगतान न किया जाए, किसानों को उनकी उपज का भुगतान उनके खाते में ऑनलाइन किया जाए। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद अमेठी में किसी भी दशा में गेहूं का डिस्ट्रेश सेल नहीं होने दिया जाएगा, गेहूं के अवैध भंडारण/संचरण पर गहनता से निगरानी रखी जा रही है।

जिलाधिकारी अमेठी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में टीम का गठन किया गया है जो गेहूं के अवैध भंडारण/संचरण के संबंध में निगरानी रखेगी यदि किसी भी व्यापारी/आढ़ातियों के गोदाम में गेहूं का अवैध भंडारण पाया जाता है तो इस संबंध में नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस पर उपस्थित व्यापारियों/आढ़ातियों के द्वारा सहमति दी गई एवं जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाने का आश्वासन दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »