Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Demonstration : निष्पक्ष जांच को लेकर भाकियू ने प्रदर्शन कर जताया विरोध 

1 min read
Spread the love

REPORT BY LOK REPORTER

AMETHI NEWS।

ब्लॉक की ग्राम पंचायत लोहरता में विकास कार्यों में हुई धांधली के आरोपों की जांच डीएम के आदेश पर बीएसए संजय तिवारी कर रहे हैं। जांच में हो रही हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ब्लाक कार्यालय परिसर में भाकियू ने धरना प्रदर्शन किया। अहिरावल में लगे खंडजा उखवाने की मांग की। भाकियू कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरीश सिंह चुन्नू व अजय मिश्र उर्फ बिलसन बाबा ने डीएम निशा अनंत और अमेठी बीडीओ बृजेश सिंह को दिए ज्ञापन में कहा है कि ग्राम प्रधान लोहरता की मनमानी और ब्लाॅक कर्मियों की मिलीभगत के कारण भ्रष्टाचार चरम पर है। गांव में विकास योजनाओं के साथ ही मनरेगा आवास सहित अन्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत लोहरता में ग्राम प्रधान व उनके ससुर भूमाफिया किस्म के सरकारी धन लूट गैंग के सक्रिय सदस्य है।ग्राम पंचायत लोहरता ब्लाक अमेठी के ग्राम प्रधान ने 2021 से 2025 तक में विकास कार्यों में मनमानी करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।ग्राम प्रधान ने प्राथमिक विध्यालय में दिव्यांग शौचालय के मद में सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।

विद्यालय का दिव्यांग शौचालय का निर्माण आजतक अपूर्ण है। स्ट्रीट लाइट, नल मरम्मत एवं अन्य के नाम पर ग्राम पंचायत निधि के खाते से पैसा खारिज कर बंदर बांट की जा रही है। ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को ग्रहण लग गया है। ग्राम प्रधान सरकारी भूमि पर स्वयं भी कब्जा कर रहे हैं और चारागाह समेत अन्य सरकारी भूमि पर पैसा लेकर से कब्जा कराया जा रहा है और ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि को बेचकर ग्राम प्रधान मालामाल हो रहा है।

किसानों ने डीएम से भ्रष्टाचार में दोषी व्यक्ति और इसे छिपाने या सही जानकारी न देने वाले ब्लाॅक कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए। डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए को जांच कर रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिया है। जांच अधिकारी नामित होने के बाद जांच में विलंब व मिली भगत के कारण ग्राम प्रधान अपूर्ण कार्यों को रातों दिन करवाने में जुटा है।

मनरेगा के नाम पर ट्रैक्टर वी जेसीबी से कार्य होता है कई बार ग्रामीणों में विवाद भी हुआ लेकिन ग्राम प्रधान की दबंगई और भ्रष्टाचार के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच अधिकारी किसी के दबाव में जांच में हीला हवाली कर रहे हैं इसके कारण भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान अपनी कमियों को छुपा कर पाक साफ बनने की कोशिश कर रहा है। जबकि उनके पास पहले के वीडियो और फोटो हैं।

बुधवार को नामित जांच अधिकारी बीएसए संजय तिवारी टेक्निकल टीम के साथ ग्राम पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने आरोपों की जांच करनी शुरू की तो ग्राम प्रधान व उनके समर्थक शिकायतकर्ता पर भड़क गए इस बीच नोक झोंक भी हुई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 6: 50 लाख रुपए नल मरम्मत के नाम पर खारिज कर लिए लेकिन नालों की मरम्मत नहीं हुई।

वही स्ट्रीट लाइट दिव्यांग शौचालय सहित अन्य विकास कार्यों के नाम पर भी पैसे निकाले गए हैं इसके अलावा ग्राम पंचायत के सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए दूसरी ग्राम पंचायत में खड़ंजा लगाने की भी शिकायतकर्ता ने जांच अधिकारी से शिकायत की। बीएसए ने इसे गंभीरता से लेते हुए सभी विकास कार्यों से संबंधित अभिलेख मांगे हैं।

बृहस्पतिवार को भाकियू जिलाध्यक्ष हरीश सिंह चुन्नू, अजय मिश्र की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ। आरोप लगाया कि मामले की जांच करने आए अधिकारियों को भी प्रधान सीमा व सचिव द्वारा अभिलेख नहीं दिए गए। किसान नेताओं का आरोप है कि जांच अधिकारियों द्वारा मामले को लीपापोती करने का पूरी तरह प्रयास जारी हैं।

नारे बाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग उठाई। इस संबंध में बीड़ीओ बृजेश सिंह ने बताया कि बीएसए की ओर से मांगे गए अभिलेख दिए गए हैं। जिन सचिवों ने अभिलेख नहीं दिए उन्हें नोटिस जारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »