LUCKNOW UPDAT : जनता दल ‘ सेक्यूलर ’ ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
LUCKNOW NEWS।
आज यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में उत्तर प्रदेश जनता दल सेक्यूलर के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह द्वारा होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता बैठक बुलाई गई जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा उन्हें प्रत्येक जनपद में पार्टी संगठन के विस्तार हेतु दिशा – निर्देश दिए गए।
जिससे पार्टी का प्रदेश के सभी जनपदों में विस्तार किया जा सके । बैठक में सीतापुर जनपद में पत्रकार स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हुई हत्या की शोकसभा की गई तथा निंदा प्रस्ताव पारित किया गया उन्हें आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ अपराधियों को पकड़ कर उसे वक्त सजा दी जाए।
किसानों – युवाओं – छात्रों सहित शोषितों – वंचितों के मुद्दों पर संघर्ष करके दल को किया जाएगा मजबूत- ओंकार सिंह
प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने कहा किसानों – युवाओं – छात्रों सहित शोषितों – वंचितों के मुद्दों पर संघर्ष करके दल को मजबूत किया जाएगा। यह पार्टी स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को आत्मसात किए हुए है और इसका जन्म जन संघर्षों की कोख से हुआ है। उन्होंने कहा कि हम साफ – सूथरी छवि वा लोकतंत्रनिष्ठ युवा नेतृत्व को उभारने में पूरा फोकस करेंगे ताकि संपूर्ण क्रांति आंदोलन के सपनों को पूरा किया जा सकें।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ हेमराज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष , चंडिका प्रसाद यादव- प्रदेश महासचिव, राजेश सिंह- प्रदेश महासचिव , वेद प्रकाश शास्त्री एवं प्रवक्ता जनपद सीतापुर ,वीरेंद्र पटेल -प्रदेश सचिव ,धर्मेंद्र कुमार सैनी शाहजहांपुर जिला अध्यक्ष , जितेंद्र कुमार जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह प्रदेश सचिव सुल्तानपुर ,बच्चू लाल यादव, प्रदेश सचिव आदि पदाधिकारी की उपस्थिति रही। सभी संगठन पदाधिकारियों ने संगठन को विस्तार देने में अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।