BANK STRIKE : मार्च माह में बैंकों में इन दो दिनों में रहेगी हड़ताल !
1 min read
REPORT BY GAURAV AWASTHI
RAEBARELI NEWS ।
नवसत्ता यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर आगामी 24,व 25 मार्च को बैंकों में दो दिवसीय हड़ताल रहेगी। हड़ताल में बैंक के अधिकारी और सभी कर्मचारी शामिल रहेंगे।
उत्तर प्रदेश बैंक कर्मचारी संघ के जिला मंत्री व पंजाब नेशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अयाज अहमद ने बताया कि यह हड़ताल बैंकों में पर्याप्त भर्ती न होने से एक ओर जहां बेरोजगारी बढ़ रही है वहीं कर्मचारियों पर दुगुना कार्य बोझ पड़ रहा है। इससे ग्राहकों में भी असंतुष्टि बनी रहती है।
ज्ञात हो कि बैंकों में लगभग दो लाख पद खाली पड़े हैं लेकिन सरकार अस्थाई भर्तियों पर जोर दे रही है। ठेकेदारी प्रथा को बैंकों में भी लागू कर दिया गया है। जिससे युवाओं का शोषण तो हो ही रहा है वहीं बैंकों में भी असुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है। बैंकों में पांच दिवसीय कार्य दिवस भी सरकार अपनी हठवादिता के कारण नहीं होने दे रही है।
जबकि रिजर्व बैंक जिससे सारी बैंकों पर नियंत्रण रहता है वहां पांच दिवसीय बैंकिंग प्रथा लागू है। पर्याप्त भर्ती न होने से कर्मचारियों की कमी है जिससे आए दिन ग्राहकों के कोपभा जन का शिकार कर्मचारियों को झेलना पड़ता है ।
श्री अहमद ने कहा कि बैंकों के ज्वॉइंट संगठन ने कई बार सरकार से वार्ता की आश्वासन भी मिला परंतु कोई नियम लागू न हो सका,मजबूर होकर दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की गई है।