BUSINESS MANAGEMENT : ‘रिटेल मैनेजमेंट’ पर एक्सपर्ट लेक्चर हुआ आयोजित
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) अमेठी और सोनारीकला में ‘खुदरा उद्योग व्यापार प्रबंधन’ विषय पर एक एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन हुआ। जिसमे सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में आरआरएसआईएमटी के एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी शामिल हुए।
जीजीआईसी अमेठी में यह व्याख्यान इण्डस एजुकेटर ग्रुप द्वारा आयोजित कराया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी का संयोजन रिटेल की प्रशिक्षिका प्रीति द्वारा किया गया। इस व्याख्यान में छात्राओं द्वारा प्रश्नोत्तरी करके जानकारी प्राप्त की गयी। एक्सपर्ट व्याख्यान में विद्यालय परिवार से प्रभारी ऋचा, अनीता,श्रीनाथ शुक्ल व अन्य सहयोगी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सोनारी कला में भी एक्सपर्ट लेक्चर में डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने छात्राओं को रिटेल मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताया।
यह व्याख्यान आईसेक्ट ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया गया। छात्राओं द्वारा प्रश्न पूँछकर जानकारी अर्जित की गई। डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि उत्पादक से उपभोक्ता तक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए रिटेलर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है।
रिटेल प्रबंधन में सही भाषा, सही स्थान सही गुणवत्ता की वस्तु उपभोक्ताओं की आवश्यकता के अनुसार प्रदान करना सफल व्यवसाय के लिए जरूरी होता है। मैनेजमेंट एक्सपर्ट डॉ आशीष कुमार त्रिपाठी ने छात्राओं को बताया कि सही रिटेल मैनेजमेंट से लाभ की गारंटी मिल सकती है।
रिटेल सेक्टर रोजगार प्रदान करने वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रत्नेश सिंह, रिटेल व्यावसायिक शिक्षिका भानुमती और मृदुला सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।