महापुरुषों का जीवन चरित संजीवनी सदृश: डॉ.फूलकली
1 min readअमेठी I
आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में मोहनदास करमचंद गांधी जी की एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बहुत धूमधाम से समारोह पूर्वक विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ.फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें कई तरह के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ रघुपति राघव राजा राम एवं वैष्णव जन तो तेने कहिए गीत गाये गए और साथ ही श्रीमद्भागवतगीता, कुरान, गुरुग्रंथ साहब, बाईबिल, इत्यादि धर्म ग्रंथों का पाठ किया गया, डॉ. फूलकली गुप्ता ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों के जीवन चरित्र से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि इनका जीवन संजीवनी सदृश होता है जो मृत विचारों में भी जीवन फूकने का काम करता है, मनुष्य को सदैव धर्मनिरपेक्ष विचारों को ही अपने जीवन में अपनाना चाहिए ताकि हमारे देश का भाईचारा कायम रह सके और राष्ट्र की एकता और अखंडता मजबूत हो सके I
इसके साथ ही कार्यक्रम में कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर, रंगोली, मेहंदी इत्यादि प्रतियोगिताएं। कार्यक्रम में सुंदर बनाने हेतु डॉक्टर ऋचा देवी, यशस्विनी भट्ट, कुमुद सिंह, रूबी सिंह, रुचिका सिंह, जररीन बेगम, ममता कुमारी, रामनाथ मिश्र, रामकुमार तिवारी, विजय कुमार शुक्ला, फतेह बहादुर सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, दुखछोर सिंह, रमाशंकर तिवारी, प्रियांशु, राजेंद्र, रामबहादुर, सुरेश, पवन, इत्यादि के सहित विद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं।
गांधी जयंती पर आयोजित हुई खेल प्रतियोगिताएं
आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में जिला क्रीड़ा अधिकारी अवध विहारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, तत्पश्चात विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रैक सूट वितरण किया गया, साथ ही खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. फूलकली गुप्ता ने कहा की खेल भावना से तन पुष्ट और मन उज्ज्वल बनता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में खेल को स्थान देना चाहिए, अपने बच्चों को किसी न किसी खेल गतिविधि से अवश्य जोड़ें।