CORRUPTION : सपा विधायक ने यूपी दिवस पर मंच से खोली जिले में भ्रष्टाचार की पोल
1 min read

REPORT LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
यू पी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में आयोजित समारोह के समापन के दौरान सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल उठाए और जन नायक कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए राज समाज से ऊंच-नीच,जांति-पांति और भेदभाव की मानसिकता से ऊपर उठकर पीड़ितों को न्याय दिलाने और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के संदेश दिए।
कमाई के चक्कर में राष्ट्र निर्माताओं के सपनों को चकनाचूर कर रहे अधिकारी -राकेश प्रताप सिंह
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर विधायक ने मंच से जिले में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोली और कहा कि अमेठी में सांसद और विधायक प्रतिनिधियों से भी वसूली हो रही है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रामराज के संकल्प के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अधिकारी कमाई के चक्कर में राष्ट्र निर्माताओं के सपनों को चकनाचूर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण देते हुए डी एम निशा अनंत से समीक्षा और जांच की मांग की।
85 हजार घूस लेकर दिए जा रहे राशन की दुकानों के लाइसेंस
विधायक ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत रिक्त राशन की दुकानों के आवंटन के लिए जनता की ओर से चुने गए कोटेदारों से लाइसेंस के नाम पर 85000रू घूस लिए जाने की शिकायत की। विधायक ने कहा कि सप्लाई इंस्पेक्टर ने उनके पीआरओ से भी 85000 रु लिए गए हैं। उनके पीआरओ के नाम रौजा की दुकान आवंटित हुई है।
पूर्व मंत्री सुरेश पासी ने किया मुख्यमंत्री का गुणगान
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने अपने सम्बोधन में यू पी दिवस पर मुख्यमंत्री के सम्बोधन का उल्लेख करते हुए उनका गुणगान किया।सुरेश पासी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जंगल में रहने वाली तीन वनटांगिया जातियों को गांव का दर्जा दिया है।
मुख्यमंत्री समाज के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। जनपद अमेठी महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है,आज उत्कृष्ट पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों में महिलाओं की संख्या अधिक है।
यू पी दिवस का समापन मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया। डी एम निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक,ए डी एम न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र , भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, विजय किशोर तिवारी के साथ सभी अधिकारी मौजूद रहे।