ROAD ACCIDENT : बंद रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ हादसा, एक की मौत, तीन घायल
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े वाहन मे पीछे से आकर तीन वाहन टकरा गए जिसमें चार लोग घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के उपरांत वाहनो से घायलों को बाहर निकलवाकर ईलाज हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया ।
जिले के कमरौली थानाक्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन पर स्थित इंडोरामा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह घटना उस वक्त घटी जब बंद रेलवे क्रॉसिंग(इंडोरामा)पर खड़ा ट्रेलर गंतव्य की ओर जाने हेतु फाटक खुलने का इंतजार कर रहा था इसी दौरान पीछे से आकर कई वाहन आपस मे टकरा गए जहां मौके पर अफरा तफरी मच गई।
हादसे में ये हुए घायल
स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने राहत बचाव के उपरांत घायल रोहित पांडेय निवासी जायस जनपद अमेठी,जितेंद्र सिंह निवासी बासा थाना मसौली जनपद बाराबंकी,रोहित यादव पट्टी बक्सीमठ थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी,अलीम हुसैन निवासी पल्था थाना नखासा जनपद मुरादाबाद को ईलाज हेतु सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने रोहित पांडेय को मृत घोषित कर दिया।
इस बीच राहत बचाव कार्य मे लगी पुलिस टीम व आसपास के लोगो ने क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर बाधित यातायात को बहाल करवाया ।
इस संबंध मे थानाध्यक्ष कमरौली अभिनेष कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि घने कोहरे के चलते दुर्घटना हुई है फिलहाल जांच पड़ताल जारी है ।