TRAGIC ACCIDENT : भाई के आने का इंतजार करती रही बहन और आई ये खबर……!
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
घर से निकले भाई को क्या पता था कि बहन के घर और वहीं बहन भाई का इंतजार करती रही और उसके बाद आई जब झकझोर देने वाली खबर कि भाई दर्दनाक हादसे में मौत हो गई जहां एक तरफ आने की खुशी में बहन इंतजार कर रही थी,वही बुजुर्ग पिता पुत्र के खोने का गम ने और लाचार बना दिया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
थाना जामों अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 52 वर्षीय स्कूटी सवार की मौत हो गई। तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये, स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से इलाज के लिए घायल को अस्पताल भेज दिया।
जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना जामों थाना क्षेत्र के सिरखिरी गांव के पास की है, जहां पूरे धाराधरी लोरिकपुर गांव का निवासी सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी पुत्र श्रीराम दोपहर करीब तीन बजे अपनी बहन के घर जा रहे थे कि सिरखिरी गांव के पास सड़क पर आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने सुरेन्द्र की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल सुरेन्द्र को स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से जामो सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में शोक की लहर फ़ैल गई।सुरेंद्र कुमार द्विवेदी एक विद्यालय में शिक्षण कार्य करते थे।