SWEARING IN CEREMONY : सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीएम ने दिलाई शपथ
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
सेंट्रल बार एसोसिएशन अमेठी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला अधिकारी अमेठी निशा अनंत रही। जिन्होंने 2025 की कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक, एडीएम एवं एडिशनल एसपी सहित बड़ी संख्या में अधिकतम मौजूद रहे।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुए जिलाधिकारी ने कहा आप सब सफलता की ओर अग्रसर हो वादकारियों को न्याय दिलाने में सहयोग करें आप सब शपथ के एक-एक शब्द को न्याय और जन सेवा के लिए समर्पित करें।
पुलिस अधीक्षक अर्पणा रजत कौशिक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और सभी को समय से न्याय मिले।
गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी कार्यकारिणी के अध्यक्ष व सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सच्चे मन से जन सेवा कर जनता को न्याय दिलाने में समर्पित रहने का आवाहन किया। उन्होंने अपने संबोधन में अधिवक्ताओं के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन भी दिया।
विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आप सबके साथ हमेशा खड़े रहेंगे, जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करने और कोर्ट को अधिक से अधिक समय तक चलाने की बात भी की। इसके साथ ही श्री सिंह ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लायें,जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, श्रीराम सरोज सेंट्रल बार के संस्थापक सूर्य प्रकाश त्रिपाठी सूर्या सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शीतला प्रसाद मिश्रा ने किया।