पटाखा बनाते समय हुआ विस्फोट, एक की मौत
1 min readअमेठी I गौरीगंज कोतवाली में घर की छत पर पटाखा बनाते समय विस्फोट हो जाने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने घायल को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मानसिंह का पुरवा मजरे हरखपुर निवासी लगभग 38 वर्षीय अनवर पुत्र बशीर अहमद के घर का है। जहां पर आज सुबह करीब 8:00 बजे अनवर नाम का युवक अपने ही घर की छत पर पटाखा बना रहा था। गोला बनते समय अचानक हाथ में ही विस्फोट हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल असैदापुर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के लिए परिजन युवक को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन युवक को वापस लेकर घर पहुंचे जहां पर गौरीगंज कोतवाली पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुटी। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन जी कोतवाली प्रभारी राहुल कुमार व सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी और अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों के यथावश्यक दिशा निर्देश दिए। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। वसीम अहमद के नाम पटाखा बनाने का लाइसेंस जारी किया गया था जो 31 मार्च 2023 तक वैध है । लेकिन यह लाइसेंस घनी आबादी से बाहर बने एक कमरे के लिए जारी किया गया था किंतु युवक द्वारा नियमों को ताक पर रखकर घनी आबादी के बीच बने अपने घर की छत पर पटाखा बनाया जा रहा था। जिसके बाद यह विस्फोट हुआ ग्रामीण बताते हैं कि विस्फोट इतना जबरदस्त था की गांव में लगभग 01किलोमीटर की दूरी तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी और पूरे गांव के लोग सहम गए। यदि यह विस्फोट छत के ऊपर ना हुआ होता और कहीं घर के अंदर होता तो पूरा घर जमींदोज हो जाता। वसीर अहमद के खिलाफ गौरीगंज कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पहले भी हुए हैं पटाखा बनाते हुए विस्फोट
जिले में पटाखे से हुए विस्फोट की घटना कोई नई घटना नहीं है इससे पहले भी कई हादसे का शिकार लोग हो चुके हैं I अभी कुछ समय पूर्व भी जामो थाना क्षेत्र में पटाखााा बनाते सम हुए विस्फोट में दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया और इसमेंं एक व्यक्ति झुलस गया था I करीब 2 साल पूर्व गौरीगंज कस्बे में ही इसी प्रकार की घटना हुई थी ऐसी घटनाएं अक्सर ही हुआ करती हैं घटना के समय बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन क्रियावयन नहीं हो पाता है I ऐसी घटनाओं को रोकने के प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती दिखती है मौके पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके श्री कर लेती है जबकि पड़ताल की जानी चाहिए कि कहीं और इस तरह नियमों को ताक पर रखकर विस्फोटक सामग्री तो नहीं बना रहा है I