MP’S FIELD TRIP : जनता की समस्याओं का निस्तारण मेरी पहली प्राथमिकता – किशोरी लाल शर्मा
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के दौरान तीसरे दिन जनसुनवाई, शोक संवेदना, भेंट मुलाकात, किसान मेला, खेलकूद प्रतियोगिता एवं समाज के वरिष्ठ वरिष्ठजनों के साथ क्षेत्र की क्षेत्रीय व आमजन समस्याओं के शीघ्र निराकरण पर चर्चा किया I
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौरीगंज में जनता से मुलाकात की और कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया सुबह से दोपहर तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्रीय जन समस्याओं को सुना और समाधान करने का भरोसा दिलाया।
सांसद ने कहा कि आप सभी ने पांच साल के लिए सांसद बनाया है और इन पांच सालों में आप के प्रति समर्पित रहूंगा।आपकी समस्याओं का निस्तारण मेरी पहली प्राथमिकता होगी। कई विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता हुई।
किसान मेला एवं विराट दंगल कार्यक्रम में पहुंचे सांसद
सांसद शर्मा किसान मेला एवं विराट दंगल कार्यक्रम मां काली धाम रानीपुर जामों बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे I मेला और दंगल की आयोजक लल्लन मिश्रा ने सांसद ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल का स्वागत किया।
सांसद शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में आमंत्रित करने के लिए एवं शानदार आयोजन के लिए आयोजक के प्रति आभार जताया।
सुनिश्चित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद
अपने भ्रमण के दौरान सुनिश्चित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए बाबा की कुटी, मेहमानपुर, सिंहपुर सातन का पुरवा, अहोरवन भवानी में वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं लोगों के साथ मुलाकात किया I
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अहोरवा भवानी स्थित शिव रिसोर्ट में जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके पश्चात विधानसभा सलोन रायबरेली के रेवरी सैदपुर डीह क्षेत्र भ्रमण करते हुए भूएमऊ रायबरेली को रात्रि विश्राम के लिए रवाना हुए I
पांच साल आपके बीच ही रहूंगा – शर्मा
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अहोरवा भवानी स्थित शिव रिसोर्ट में जनता से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया। सिंहपुर ब्लॉक के अहोरवा भवानी कस्बे में स्थित शिव रिसोर्ट में सांसद किशोरी लाल शर्मा के सामने शिक्षा और बिजली आदि की समस्याएं प्रमुखता से आई।
सांसद ने कहा कि आप सभी ने पांच साल के लिए सांसद बनाया है और इन पांच सालों में आप के प्रति समर्पित रहूंगा।आपकी समस्याओं का निस्तारण मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंहल, परमानंद मिश्रा,सुरेश त्रिवेदी,वैभव मिश्रा,सूर्यमणि ओझा,राम प्रसाद गोपी चंद्र बाजपेई,अभिषेक अग्निहोत्री,अनुराग,आलोक,सिद्धार्थ अग्निहोत्री,आयुष अवस्थी मौजूद रहें। कार्यक्रम के आयोजक कमलेश अग्निहोत्री ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।